उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पपीते की खेती कर अपना भाग्य आजमा रहे किसान

By

Published : Feb 11, 2019, 9:23 PM IST

गेहूं और मक्का की फसल में नुकसान होने के कारण किसान अपना भाग्य अब पपीते की खेती कर आजमा रहे हैं. देवरिया के किसान अब पपीते की खेती कर सालाना बढ़िया कमाई कर रहे हैं.

किसानों ने गेहू और धान की खेती छोड़ शुरू की अब पपीते की खेती

देवरिया: धान और गेहूं की फसल में नुकसान झेलने के बाद अब जनपद के किसानों ने पपीते की खेती की तरफ रुख किया है. पपीते की खेती कर किसान लाखों रूपये सालाना कमा रहे हैं.


रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पपीते की खेती कर रहे किसान जय राम ने बताया कि गेहूं और मक्का की खेती में नुकसान के कारण अब हम लोग पपीता की खेती कर सलाना बढ़िया कमाई कर रहे है. इससे हमारे परिवार की अच्छे से जीविका चल रही है.


किसानों का कहना है कि खेती के बारे में हमें सरकार की तरफ से नई-नई जानकारियां मिलती है. साथ ही सरकार की तरफ से अब हम किसानों के खाते में दो हजार रुपये भी मिल रहे है. हम इस योजना के लिये सरकार को धन्यवाद देते हैं.


सरकार से हमें बहुत उम्मीद है. सरकार के सहयोग से हम लोग और टेक्निकल चीजें सीख कर अच्छी खेती करेंगे जिससे हम लोग की जीविका अच्छे से चले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details