देवरिया: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इसके चलते किसानों की बागों में लगे आम और लीची के मंजरों पर छिड़काव करने वाले कीटनाशक नहीं मिल रहे हैं. इसके साथ ही फलों को विटामिन देने वाली दवाएं भी न मिलने के कारण किसान काफी परेशान है.
देवरिया: कीटनाशक की दवा न मिलने पर किसान हुआ परेशान - कोरोना वायरस
यूपी के देवरिया में लॉकडाउन की वजह से फलों के मंजरों पर छिड़काव करने वाली कीटनाशक नहीं मिल रही हैं. इसके वजह से किसान खासा परेशान हैं.
लॉकडाउन के चलते किसान परेशान
लॉकडाउन के चलते किसान परेशान
- कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है.
- इस वजह से शहर की सभी दुकानें बंद हैं.
- दुकानें बंद होने की वजह से कीटनाशक और दवा नहींं मिल पा रही है.
- आम और लीची के मंजरों पर छिड़काव नहीं हो पा रहा है.
परेशान किसानों ने बयां किया अपना दर्द
भटनी ब्लाक के अमवा गांव के किसान अजय ने बताया कि लॉकडाउन होने की वजह से कीटनाशक और दवा नहीं मिल पा रही है. इसके चलते पेड़ो पर छिड़काव नहीं हो पा रहा है. इससे पेड़ों का मंजर जमीन पर गिर रहा है. आने वाले समय में फलों में काफी गिरावट हो सकती है, जिसके कारण साल भर की मेहनत पर पानी फिर जाएगा.