देवरिया: जिले के बरहज थाना क्षेत्र के करजहा गांव में चार साल पहले गांव के ही एक युवती से मोहब्बत करना एक इंजीनियरिंग छात्र को महंगा पड़ गया. चार साल बाद शुक्रवार की देर रात युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि वारदात के समय युवक अपने दादा का अंतिम संस्कार गांव लौट रहा था. पुलिस की माने तो युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है.
प्रमिका की किसी और से हुई शादी
बरहज थाना क्षेत्र के करजहां गांव के रहने वाले विश्वजीत उर्फ रंटू का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब चार साल पहले लड़की के परिजन लड़की की शादी तय कर दिए थे, जिसके बाद लड़की के परिवार वाले उसका तिलक चढ़ाने गए थे. तिलक के ही दिन विश्वजीत और उसकी प्रेमिका दोनों घर से भाग गए. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो उन्होंने घटना की तहरीर बरहज पुलिस को दी. पिता की शिकायत पर पुलिस के दबाव में विश्वजीत लड़की को उसकी शादी के कुछ दिन पहले ही गांव में छोड़ कर फरार हो गया, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने मामले को आगे न बढ़ा कर जहां उसकी शादी तय थी वहां शादी कर दी, जिसके बाद विश्वजीत मायूस हो कर घर छोड़ कर गोरखपुर चला गया और वहीं से एमटेक की करने लगा.
संबंधित खबरें- रिटायर्ड दारोगा की बेटे ने सिर कूचकर की हत्या, आरोपी बेटे ने थाने में किया सरेंडर