देवरिया : ये मामला रुद्रपुर थाना इलाके के एक गांव का है. मिली जानकारी के मुताबिक आठ महीने पहले 13 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी पड़ोस का रहने वाला एक युवक उसे अकेला देख, बहला-फुसलाकर उसे गांव के बाहर ले गया. जहां उसने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपी ने इस संबंध में किसी को बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी थी. बच्ची ने डर के मारे अपने परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं दी. वहीं अब नाबालिग बच्ची ने एक निजी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है. इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-