उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया जिला अस्पताल में नहीं पहुंचे डॉक्टर, बिना इलाज लौटे मरीज - देवरिया जिला अस्पताल

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में डॉक्टरों के अभाव में मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. जिला अस्पताल जाने वाले मरीज बिना इलाज के ही घंटों इंतजार के बाद वापस लौट जाते हैं. वहीं इस पर पूछे जाने पर अस्पताल प्रशासन की ओर से गोल-मोल जवाब सुनने को मिलता है.

देवरिया जिला अस्पताल
देवरिया जिला अस्पताल

By

Published : Jan 18, 2021, 1:01 PM IST

देवरिया:जिला अस्पताल के ओपीडी में समय से डॉक्टर नहीं बैठ रहे हैं. इस वजह से बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर आए मरीजो को बेरंग लौटना पड़ रहा है. जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को करीब 12 बजे तक 742 लोगों ने इलाज के लिए पर्ची कटवाया था. 22 नंबर कमरे में आई विभाग में कोई डॉक्टर नहीं बैठे थे. सर्जन डॉ. गुलाम नबी आजाद, डॉ. एचके मिश्र, डॉ. एके वर्मा मरीजो को देख रहे थे. बाकी डॉक्टर अभी ओपीडी में नहीं पहुचे थे.

भाटपाररानी के खामपार से आई रमावती देवी ने बताया कि डॉ. डीके सिंह से उन्हें बीमारी दिखाना है. वह सुबह 10 बजे आईं, लेकिन डॉक्टर नहीं मिले. वहीं बरियारपुर के शिवम गुप्ता ने बताया कि उन्हें चार वर्षीय भतीजे को दिखाना है, लेकिन बाल रोग विशेषज्ञ नहीं आए हैं. वह उनका ढाई घण्टे से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि हड्डी रोग विभाग में तीन डाक्टरों की तैनाती है, लेकिन ओपीडी में सिर्फ एक डॉक्टर पीएन कन्नौजिया मरीजों को देख रहे थे, बाकी के दो डॉक्टर नहीं आए थे. पहाड़पुर की रमावती, रामपुर कारखाना के किशोर कुमार, संजय आदि इलाज कराने के लिए निजी डाक्टरों के यहां चले गए. इन लोगों का कहना है कि सिर्फ नाम के लिए सरकारी अस्पताल है. सुबह से आकर कतार में लगकर पर्ची कटवाया. इसके बाद दो घंटे इंतजार किया, फिर भी इलाज नहीं मिला. यहां पर कोई सुनने वाला भी नहीं है.

वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एएम वर्मा ने बताया कि आज काफी ठंड है और कोहरा भी है. इसके चलते डॉक्टर ओपीडी में विलंब से आए होंगे. कुछ मरीज ऐसी शिकायत किए हैं. डाक्टरों के साथ बैठक कर समय से ओपीडी में बैठने का निर्देश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details