देवरियाः डीएम अमित किशोर ने एक अनोखी पहल कर सरकारी अफसरों के सामने एक नजीर पेश की है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शहीद हुए बीएसएफ के जवान की बेटी का कन्यादान करने वे शहीद के घर गये और पूरी रीति-रिवाज से उन्होंने शादी करवाते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया. डीएम की इस पहल की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.
डीएम की अनोखी पहल, शहीद की बेटी का कन्यादान कर निभाया पिता का फर्ज - देवरिया समाचार
देवरिया के डीएम अमित किशोर ने एक अनोखी पहल की है. उन्होंने जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में शहीद हुए बीएसएफ जवान की बेटी का कन्यादान खुद कन्यादान किया. पूरे रीति-रिवाज से उन्होंने शादी करवाई और आशीर्वाद दिया.
डीएम की पहल दूसरे अफसरों के लिए नजीर
सलेमपुर तहसील के मझौलीराज कस्बे के रहने वाले अजय कुमार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बीएसएफ के 88वीं बटालियन में तैनात थे. वे 25 अगस्त को एक घटना के दौरान शहीद हो गये थे. जिसके बाद बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया. शहीद जवान अजय कुमार एकलौते अपने परिवार में कमाने वाले थे. उन्होंने 1 दिसंबर को बेटी शिवानी की शादी तय की थी. पिता का साया सिर से उठने के बाद बेटी बेहद उदास थी. जिसके बाद बेटी ने डीएम को एक भावुक पत्र लिखा और उसमें अपने कन्यादान करने की बात कही. शिवानी का भावुक पत्र पढ़कर डीएम ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया और शादी में उनके पिता की भूमिका को अदा किया. डीएम ने दंपत्ति को वो सबकुछ दिया, जो एक पिता अपनी बेटी को देता है. डीएम के इस काम की दूर-दूर तक सराहना हो रही है. डीएम अमित किशोर की ये पहल दूसरे अफसरों के लिए नजीर है.