देवरियाःजिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र के साथ शराब कारोबारियों के साथ विकास भवन के गांधी सभागर में बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में अवैध शराब पर रोक लगाया जाए. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि अवैध शराब में जो भी संलिप्त लोग हैं, उन्हें सभी लोगों को चिन्हित कर बताए उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि किसी भी दशा में शराब की ओवर रेटिंग न हो, दुकानें समय से खुले और बन्द हो, यह सुनिश्चित होना चाहिए. सभी अनुज्ञापी दुकानों पर स्टाक रजिस्टर उपलब्ध होना चाहिए. इसके साथ उन्होंने आबकारी विभाग सहित सभी को सचेत करते हुए कहा कि शराब से जुड़ी ऐसी हर अवैध गतिविधि प्रत्येक दशा में बन्द होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो आबकारी विभाग को प्रमुख रुप से दोषी माना जाएगा.