उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: DM और SP ने स्क्रीनिंग चेक प्वाइंट का किया निरीक्षण - lockdown in deoria

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रहा है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने यहां की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने का निर्देश भी दिया.

चेक प्वाइंट पर किया निरीक्षण
चेक प्वाइंट पर किया निरीक्षण

By

Published : May 4, 2020, 8:27 PM IST

देवरिया: गोरखपुर-देवरिया रोड पर जनपदीय सीमा खरोह के पास बाहर से आने वाले लोगों के लिए स्क्रीनिंग चेक प्वाइंट बना है. जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने सोमवार को यहां की कार्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही यहां तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए. गावों में रह रहे होम क्वारेन्टाइन वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखी जाए. इसके लिए गांवों में गठित निगरानी समिति, ग्राम प्रधान, पंचायत सेक्रेटरी विशेष रुप से ध्यान देंगे कि ऐसे व्यक्ति होम क्वारेन्टाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं.

आईटीआई स्टाफ की तैनाती का निर्देश
उन्होंने प्रधानाचार्य आईटीआई गोविंद कुमार को निर्देशित किया कि यहां आईटीआई स्टाफ की तैनाती करें और बाहर से आने वाले लोगों को कौशल विकास, आईटीआई और रोजगार के विभिन्न आयामों से जुड़े हों, उनका डेटाबेस चेक प्वाइंट पर ही तैयार कराएं. वहीं जिलाधिकारी अमित किशोर ने श्रम विभाग को भी चेक प्वाइंट पर आने वाले श्रमिकों का डेटाबेस तैयार कराए जाने का निर्देश दिया.

लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाए
चेक प्वाइंट पर तैनात अभियोजन अधिकारियों को इन सभी कार्यों का अनुश्रवण करते हुए उन्हें पूर्ण कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले लोगों को भोजन भी चेक प्वाइंट पर अवश्य ही उपलब्ध कराया जाए. साथ ही गौरी बाजार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि एंबुलेंस से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए अलग से चिकित्सकों की टीम लगाएं और स्क्रीनिंग में जिस व्यक्ति की स्थिति संदिग्ध या असामान्य हो, उनकी सैंपलिंग अवश्य ही सुनिश्चित कराई जाए.

चेक प्वाइंट पर ही किया जाएगा चिन्हित
इसके साथ ही चेक प्वाइंट पर ही अन्य जनपदों और राज्यों से आने वाले लोगों को तहसील वाइज चिन्हित कर, उन्हें अलग-अलग बसों से तहसील मुख्यालयों पर पहुंचाया जाएगा. इस चेक प्वाइंट पर तहसील वाइज चेकिंग और डाटाबेस तैयार करने के लिए तहसीलवार पटल लगाई गई थी. इस पर तहसीलवार कर्मिकों की ओर से आने वाले लोगों का डेटाबेस और उनका पूर्ण विवरण अंकित करने की कार्रवाई की जा रही थी.

चिकित्सकों से की बातचीत
साथ ही चिकित्सकों की टीम भी स्क्रीनिंग कर रही थी, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया. जिलाधिकारी ने उनसे बातचीत कर कार्य प्रणालियों को जाना और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि चेक प्वाइंट पर किसी प्रकार की कोई शिथिलता न हो. बाहर से आने वाले हर वाहन और हर व्यक्ति की जांच तथा स्क्रीनिंग अवश्य सुनिश्चित कराएं.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 51 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2696

ABOUT THE AUTHOR

...view details