देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने देवरिया बॉर्डर के गौरी बाजार में बने चेक प्वाइंट का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाये.
जिले में लॉकडाउन के दौरान लगातार दूसरे प्रान्तों में फंसे प्रवासी मजदूरों का जनपद में आना जारी है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की भी संख्या बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुये सोमवार को देवरिया के गौरी बाजार बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट का जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर ने चेक प्वाइंट पर तैनात स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस और विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बाहर से जनपद में आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाये.