देवरिया: कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था. शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड का निरक्षण करने के लिए कमिश्नर जयंत नर्लिकर व डीआइजी राजेश मोदक पहुंचे.
गौरीबाजार सीएचसी में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि वाले मरीजों को रखा जाता है. आइसोलेशन वार्ड का जायजा लेने कमिश्नर व डीआइजी पहुंचे. जानकारी पर डीएम अमित किशोर, सीडीओ शिवशरणप्पा, सीएमओ डॉ.आलोक पांडेय समेत अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे.