उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी एसपी की गुहार, सर मेरी पत्नी को बचा लो... - deputy sp

जिले में डिप्टी एसपी अपनी पत्नी की जान बचाने की गुहार अपने आलाधिकारियों से लगा रहे हैं. डिप्टी एसपी की गुहार यह बताने के लिए काफी है कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत कैसी है? अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं.

रेमेडेसिवीर इंजेक्शन
रेमेडेसिवीर इंजेक्शन

By

Published : Apr 21, 2021, 5:18 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 6:31 AM IST

देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमितों की स्थिति खराब हो चुकी है. मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है. लोग अपनी आंखों के सामने परिजनों को तड़पता हुआ देख रहे हैं लेकिन लाचार हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के एक डिप्टी एसपी की पत्नी का है जो अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं.

अधिकारियों से मांग रहे हैं मदद

डिप्टी एसपी बेवस व मजबूर होकर अपनी पत्नी को बचाने के लिये आलाधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. डिप्टी एसपी इन दिनों कोविड अस्पताल के बाहर पत्नी के ठीक होने की उम्मीद में खड़े हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से अपनी परेशानी साझा की. जिले में यदि पुलिस अधिकारियों को इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम लोगों की स्थिति को समझा जा सकता है.

पढ़ें:उत्तर प्रदेश : परिवार को बेहोश कर रेल कर्मचारी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

सीएमओ ने दी जानकारी
जब आक्सीजन और रेमेडेसिवीर इंजेक्शन के बारे में ईटीवी भारत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक पाण्डेय से फोन पर बात की तो उनका कहना था कि जिले में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन व रेमेडेसिवीर इंजेक्शन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने किसी भी प्रकार की कमी से इनकार किया. अगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सच कह रहे हैं तो आखिर एक पुलिस अधिकारी को अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए दर-दर की ठोकरें क्यों खानी पड़ रही है?

Last Updated : Apr 21, 2021, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details