देवरिया : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को भाटपाररानी क्षेत्र के बंगराबाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खजड़ी वाले की जयंती के अवसर पर आयोजित किसान मेले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस कोरोना वैक्सीन का विपक्ष विरोध कर रहा है, उस वैक्सीन की विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO प्रशंसा कर रहा है, लेेकिन कुछ लोग देश के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का अपमान करने का काम कर रहे हैं.
'विकास के पथ पर अग्रसर है यूपी'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है. इसका सारा श्रेय जनता को जाता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, महिलाएं सुरक्षित हैं. केंद्र में 60 साल के विपक्ष के शासन पर नरेंद्र मोदी के छह साल और प्रदेश में 15 साल के सपा-बसपा के राज पर योगी आदित्यनाथ की सरकार के चार साल भारी हैं.
'जनता तक पहुंचते थे 15 रुपये'