देवरिया:जिले के मोहरा गांव के युवक की ताउते तूफान में फंसकर मौत हो गई. वह मुम्बई में शिप पर काम करता था. इसकी जानकारी मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया.
जानें पूरा मामला
चक्रवाती तूफान ताउते में फंसकर जिले के एक युवक की मौत हो गई. मदनपुर थाना क्षेत्र के मोहरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह अपने भाई के साथ मुंबई के मैथ्यू शिप कंपनी में नौकरी करते थे. 17 मई को उपेंद्र का जलयान विदेश जाते समय चक्रवर्ती तूफान ताउते में फंस कर डूब गया था, जिसमें उपेंद्र समेत अन्य कर्मचारी लापता हो गए थे. बृहस्पतिवार की शाम को उपेंद्र का शव बरामद हुआ. कंपनी के अधिकारियों ने इस बात की सूचना उपेंद्र के परिजनों को दी.
मैथ्यू शिप कंपनी में काम करते थे. उपेंद्र मोहरा गांव निवासी राधेश्याम सिंह के दो बेटे उपेंद्र सिंह और सतेंद्र सिंह पिछले लगभग पांच वर्षों से मुंबई के मैथ्यू शिप कंपनी में काम करते थे. कंपनी की तरफ से विदेश जा रहे ओएनजीसी के बार्ज P305 नौका पर अन्य कर्मचारियों के साथ उपेंद्र भी सवार थे. 17 मई की शाम को कंपनी के किसी कर्मचारी ने उपेंद्र के घर पर फोन से नौका समुद्र में डूबने और उपेंद्र के लापता होने की जानकारी दी.