उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तराखंड त्रासदी में देवरिया का वेल्डर लापता, पत्नी ने डीएम से लगाई मदद की गुहार - उत्तराखंड में वरिया का वेल्डर लापता

उत्तराखंड में आई तबाही में देवरिया जिले का भी एक व्यक्ति लापता है. पत्नी ने डीएम को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. लापता व्यक्ति चमोली में बन रहे डैम में वेल्डर का काम करता था.

लापता के परिजन
लापता के परिजन

By

Published : Feb 9, 2021, 10:37 PM IST

देवरियाः उत्तराखंड में आई त्रासदी के दौरान तपोवन में काम कर रहे भटनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवराज गांव निवासी एक व्यक्ति लापता है. लापता संतोष यादव ओम मेटल कम्पनी की तरफ से डैम में वेल्डर का काम कर रहा था. दो दिनों से परिवार से सम्पर्क न होने पर पत्नी ने डीएम को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.

ओम मेटल कंपनी में काम करता था संतोष
पिपरा देवराज निवासी संतोष यादव (40) उत्तराखण्ड के पीपलकोटि स्थित ओम मेटल कम्पनी में कार्यरत था. परिवारीजनों के अनुसार कम्पनी इस समय वहां बन रहे डैम में काम करा रही थी, जिसमें संतोष वेल्डर के तौर पर काम करता था. वह 11 दिसम्बर को गांव से कंपनी का काम करने उत्तराखंड निकला था. संतोष की पत्नी सुमन गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं.

परिजनों का रो-रोकर बुला हाल
रविवार की शाम से पति का मोबाइल बंद होने के कारण उनसे सम्पर्क टूट गया. जिसके बाद पत्नी ने डीएम को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. सन्तोष यादव की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि रविवार को उनके पति से मोबाईल पर बातचीत हुई थी. वहीं जब रात को टीवी पर समाचार देखा गया कि वहां तबाही मची है, तो रात को मैंने उनके मोबाईल पर फोन किया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो रहा था. इसके बाद से पूरा परिवार सदमे में चला गया. वहीं सोमवार को सन्तोष की पत्नी सुमन ने डीएम अमित किशोर को पत्र लिखकर पति की खोज के लिये गुहार लगाई है. इसके साथ पत्नी सुमन, मां जुगुलावती, पिता हरिवंश, बेटा अरुण (15), बेटी नेहा (13) और निधि का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details