उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया में मोबाइल न देने पर टेलर मास्टर की पीट-पीटकर हत्या - देवरिया में मर्डर

देवरिया में मोबाइल बात करने के लिए न देने पर दबंग युवक ने टेलर मास्टर की पीट पीटकर हत्या कर फरार हो गया.

देवरिया में मोबाइल न देने पर टेलर मास्टर पीट पीटकर हत्या
देवरिया में मोबाइल न देने पर टेलर मास्टर पीट पीटकर हत्या

By

Published : Nov 5, 2022, 9:16 PM IST

देवरियाः जनपद में एक दबंग युवक को मोबाइल फोन बात करने के लिए न देने पर युवक को जान देकर चुकाना पड़ा. दंबग युवक ने सरेराह टेलर मास्टर को लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान टेलर की मौत (murder in deoria) हो गई.

बता दें कि गौरीबाजार थाना (gauribazar police station) के मठिया माफी गांव निवासी मशरूद्दीन (65) की लबकनी मोड़ पर कपड़ा सिलाई की दुकान है. सिलाई कर वे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. जहां शुक्रवार की देर शाम गांव का रहने वाला शिवा यादव नामक युवक टेलर की दुकान पर पहुंचा. युवक ने टेलर मास्टर से मोबाइल फोन बात करने के लिए मांगा. सिलाई मास्टर ने उसे अपना मोबाईल देने से मना कर दिया. इस बात से नाराज शिवा लाठी से टेलर मास्टर के ऊपर हमला कर दिया. इस हमले से टेलर मास्टर के सिर में गंभीर चोटें आ गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने घायल टेलर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर दिया.

वहीं, शनिवार की शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान टेलर मास्टर की मौत हो गई. मौत की सूचना पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सिलाई मास्टर के छोटे भाई खुशबुदिन की तहरीर पर पुलिस ने धारा मठिया माफी गांव निवासी शिवा यादव पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर नवीन सिंह ने बताया कि मोबाइल नहीं देने से नाराज युवक ने टेलर मास्टर की पिटाई किया था. जहां सिर में गंभीर चोट की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी युवक की तलाशी कर रही है.

यह भी पढ़ें- सड़कों पर खड़े ट्रकों को ऐसे चुरा लेता था ये गिरोह, दो वाहन चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details