देवरिया: देवरिया एसओजी की चोरी हुई सरकारी बोलेरो गाड़ी बिहार में बरामद हुई है. देवरिया और कुशीनगर एसओजी ने बिहार के कुटायकोच पुलिस के सहयोग से चोरी हुई बोलेरो को बरामद किया. बुधवार की रात कुशीनगर पुलिस ने बरामद बोलेरो की जांच कर देवरिया पुलिस को सौंप दिया.
एसओजी कार्यालय के सामने से चोरी हुई बोलेरो
आपको बता दें कि देवरिया सदर कोतवाली परिसर स्थित एसओजी कार्यालय के सामने से रविवार की रात चोर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की बोलेरो गाड़ी चोरी कर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के साथ बोलोरो बरामद करने के लिये चार और टीम लगाई गई. इसके साथ देवरिया एसओजी ने कुशीनगर एसओजी से भी सहयोग मांगा था.