उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक काली प्रसाद का ऑडियो वायरल, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

देवरिया जिले के सलेमपुर से विधायक काली प्रसाद का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो से राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है. वायरल हो रहे ऑडियो में विधायक ने भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल पर टिप्पणी की है.

विधायक काली प्रसाद का ऑडियो वायरल
विधायक काली प्रसाद का ऑडियो वायरल

By

Published : Jan 12, 2022, 7:02 PM IST

देवरिया : जिले के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक काली प्रसाद का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में विधायक और लाररोड मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा के बीच वार्ता हो रही है. बातचीत के दौरान विधायक यह अशोभनीय टिप्पणी की गई है. वायरल ऑडियो में विधायक, भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. हालांकि, विधायक इसे साजिश बता रहे हैं. जबकि संजय कुशवाहा इसे सही होने का दावा कर रहे हैं.

बता दें, सलेमपुर विधानसभा सीट से भाजपा नेता काली प्रसाद विधायक हैं. हालांकि, संगठन और कार्यकर्ताओं में इनके खिलाफ काफी मोर्चेबंदी है. अनसूचित विधानसभा सीट होने की वजह से दावेदारों की संख्या भी बढ़ी है. वहीं, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने लगा. जिसमें मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने थाने पर एक पैरवी के सम्बंध में विधायक काली प्रसाद से वार्ता कर रहे हैं.

वार्ता के दौरान विधायक ने हाउस में व्यस्तता बताते गए पार्टी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने की बात कहते हुए, भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल पर अशोभनिय भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की है. हालांकि, यह ऑडियो पुराना बताया जा रहा है. कई भाजपा नेता इसे फेसबुक, वाट्सअप ग्रुप में शेयर कर विधायक की निंदा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल ने की सीटों पर चर्चा


इस बारे में जब सलेमपुर विधायक काली प्रसाद से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि ऑडियो वायरल होने की जानकारी हुई है. आवाज मेरी नहीं है. कुछ राजनीतिक लोग साजिश के लिए बनावटी ऑडियो वायरल किये हैं. इसकी निष्पक्षता से जांच हो. उन्होंने कहा- संगठन से जब पूछा जाएगा तो वे जवाब देंगे.

(नोट- वायरल ऑडियो को ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.)

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details