देवरियाः यूपी बजट को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी राय दी. जिसमे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पशुधन और मत्स्य राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि ये बजट प्रदेश के चौमुखी विकास को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा. उन्होंने इस बजट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
'बजट से प्रदेश का होगा चौमुखी विकास'
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के बजट से सूबे का चौमुखी विकास होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृतसंकल्पित है. इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2021-22 से आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना संचालित की जाएंगी. इस योजना के क्रियान्वयन हेतु 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है. जो प्रदेश के किसानों के समृद्धि का द्वार खोलेगा. इस दौरान सदर सांसद डॉ रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की त्रासदी के बीच पेश ये बजट आशा, ऊर्जा और उत्तर प्रदेश की नई संभावनाओं को नई उड़ान देगा. सरकार द्वारा पेश किया गया ये बजट गांव, गरीब, किसान, महिलाएं के लिये बहुत ही अच्छा है. इसके साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और बेहतर निवेश के लिए चौतरफा विकास पर विशेष जोर देते हुए सैकड़ों सालों से उपेक्षित रहे धार्मिक स्थलों के साथ एक बार फिर पूरा न्याय करने वाला ये बजट है.