देवरिया:उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में महिला डिग्री कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल पर कॉलेज की लड़कियों को अपने सरकारी आवास पर ले जाने का सनसनीखेज आरोप लगा है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार्यवाहक प्रिंसिपल एक लड़की को अपने आवास में ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. मामला देवरिया जिला मुख्यालय के पंडित दीनानाथ महिला डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है. जहां कार्यवाहक प्रिंसिपल के खिलाफ वहां की छात्रों और टीचरों ने मोर्चा खोल दिया गया है.
दरअसल, आरोपी कार्यवाहक प्रिंसिपल राजेश भारती का डिग्री कॉलेज कैंपस में ही आवास है. उनपर आरोप है कि वे कॉलेज की लड़कियों को अपने आवास पर ले आते हैं. जिसकी शिकायत वहां के कर्मचारियों ने प्रोफेसर राखी भारती से की. उसके बाद से कार्यवाहक प्रिंसिपल अपने आवास में ताला बंद कर फरार हो गया है. मामले में कई वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें कार्यवाहक प्रिंसिपल अपने सरकारी आवास पर लड़कियों को लाते ले जाते दिखाई दे रहा है. कार्यवाहक प्रिंसिपल राजेश भारती पर कैंपस के अंदर लड़कियों के साथ गलत व्यवहार और गलत तरीके से छूने का भी आरोप लगा है.