उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया पुलिस ने निकाली बाइक रैली, लोगों से की घरों में रहने की अपील - police organized a bike rally

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस ने बाइक रैली निकाली. बाइक रैली का उद्देश्य लोगों से घरों में रहने की अपील करना था. पुलिस ने अपील की कि लोग घरों से बेवजह न निकलें.

देवरिया पुलिस
देवरिया पुलिस

By

Published : May 3, 2020, 10:56 AM IST

Updated : May 26, 2020, 10:55 AM IST

देवरिया: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई कर दी है. इसको को देखते हुए शनिवार को पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने बाइक रैली निकाली. इसका उद्देश्य जनपदवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करना था.

देवरिया पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने शनिवार को इस बाइक रैली को देवरिया पुलिस लाइन से रवाना किया. यह बाइक रैली पुलिस लाइन होते हुए रेलव स्टेशन, मालवीया रोड, हनुमान मंदिर, राघव नगर, भटवलिया चौराहा आदि जगहों से निकली गई. इस दौरान पुलिस के अधिकरियों ने लोगों से अपने घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय के अलावा भी कई थानों की फोर्स भी मौजूद रही. इस बाइक रैली का उद्देश्य यह था कि लोग लॉकडाउन का पालन करें और इस दौरान लोग अपने घरों से बेवजह न निकलें.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2342

Last Updated : May 26, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details