उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह के तीन लोग पकड़े गए - deoria news

देवरिया जिले में दो पहिया वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से 10 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं.

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ा.
पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ा.

By

Published : Apr 6, 2021, 8:53 PM IST

देवरिया :खुखुन्दू पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह को पकड़ा. यह गिरोह दो पहिया वाहनों को चुराकर उनकी नंबर प्लेट बदलकर लोगों को बेच देता था. पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों के साथ 10 दो पहिया वाहनों को बरामद किया.

बढ़ गईं वाहनों की चोरी की घटनाएं

इन दिनों दो पहिया वाहन की चोरी की संख्या काफी बढ़ गई थी. इसको देखते हुए पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान खुखुन्दू पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी खुखुन्दू थानाध्यक्ष अनिल यादव ने देखा कि तीन बाइक से अलग-अलग युवक आ रहे हैं. पुलिस ने उनको रोककर उनसे गाड़ियों के कागजात मांगे, लेकिन वे कागजात नहीं दिखा सके. पुलिस ने जब तीनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि तीनों बाइक चोरी की हैं. इसके साथ ही तीनों युवकों ने बताया कि गाड़ी चोरी करने बाद बाइक की नंबर प्लेट तोड़ कर फेंक देते हैं और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते हैं.

आरोपी की निशानदेही पर बरामद हुईं बाइक

पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम किशन यादव विशुनपुरा थाना लार देवरिया, चंचल उर्फ सुधांशु मल्ल धरमेर थाना मईल जनपद देवरिया और सोनू यादव शेरवा बभनौली थाना खुखुन्दू देवरिया बताया. पकड़े गए एक आरोपी किशन यादव की निशानदेही पर पुलिस ने उसके गांव विशुनपुरा घर के पास से छिपाकर रखी गई चोरी की तीन बाइक बरामद कीं. इसके साथ ही दूसरे आरोपी सुधांशु के घर और सोनू यादव के घर के पास से 7 चोरी की बाइक बरामद की गईं. वहीं, तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गोरखपुर, बलिया, देवरिया के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गाड़ियां चुराई हैं.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि खुखुन्दू पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह को पकड़े के लिए पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-बैंक के सामने खड़ी स्कूटी के डिग्गी से 3 लाख रुपये ले उड़े बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details