देवरिया: जिले के रुदपुर कोतवाली के रामलखन चौराहे पर अंबरीश शुक्ला की मिठाई की दुकान है. आरोप है कि राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, अंबरीश शुक्ला और इनके परिजनों को प्रताड़ित करते हैं. इसको लेकर पूर्व में कई बार विवाद हो चुका है.
राज्यमंत्री के भतीजे ने दर्ज कराया केस
अब राज्यमंत्री के भतीजे ने अंबरीश और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इससे नाराज पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह ने अंबरीश शुक्ला की पत्नी गुड़िया देवी की ओर से राज्यमंत्री के बेटे और परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. जब कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करने लगी तो पूर्व विधायक नाराज होकर कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गए. वह अपने समर्थकों के साथ शाम के 6 बजे तक कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे रहे. इसकी जानकारी होते ही सपा नेताओं की भीड़ जुट गई.