देवरिया: जिले में जमीन को लेकर हुए नरसंहार कांड को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. सीएम योगी इस मामले को गंभीरता से देखते हुए प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार और स्पेशल डीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार को देवरिया भेज पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
इस मामले में अब तक कुल 28 नामजत और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है. वहीं, इस नरसंहार को लेकर देवरिया सदर सीट के बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा कि बेबस लोगों, बेटियों और मासूम बच्चों पर हमला करने वाले भूमाफिया कायर और नपुंसक हैं. उनका उचित और कानूनी इलाज होकर रहेगा. साथ ही इस मामले में दोषी महाभ्रष्ट राजस्व अधिकारी, कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी करनी का फल भुगतने को तैयार रहें.
रूद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत में सोमवार सुबह जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हुआ था. लेड़हां टोला गांव के सत्य प्रकाश दुबे और गांव के ही अभयपुरा टोला निवासी प्रेमचंद यादव के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था. दोनों परिवारों में लगातार झगड़े होते रहते थे. सोमवार सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या की खबर सामने आई. प्रेम यादव की हत्या का जिम्मेदार सत्य प्रकाश दुबे को माना गया. प्रेम यादव के परिजनों ने इस हत्याकांड का बदला लेने की ठानी. उन्होंने सत्य प्रकाश के घर पर हमला बोल दिया.