उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे की थी चाहत, नहीं होने पर पत्नी को दी ये सजा - deoria news

यूपी के देवरिया में एक युवक ने बेटा न होने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं उसने रात में पीड़िता को घर से भी निकाल दिया. तीन तलाक पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुंची.

थाना गौरी बाजार.
थाना गौरी बाजार.

By

Published : Nov 20, 2020, 8:25 PM IST

देवरिया:एक युवक ने बेटा न होने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पति की बेवफाई से परेशान पत्नी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगाई है.

जानकारी देती पीड़िता.

रात में पति ने घर से बाहर निकाला
मामला गौरीबाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव का है. यहां हसीबुन निशा नाम की पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी साल 2009 में सिद्धार्थनगर के वर्डपुर गांव के फरियाद अहमद के साथ हुई थी. शादी के 11 साल में दोनों को दो बेटियां हुईं, लेकिन बेटा न होने से फरियाद अहमद अपनी पत्नी के साथ बेरुखी से पेश आने लगा. आए दिन वह हसीबुन से मारपीट और गाली-गलौज करने लगा. जून में फरियाद अहमद ने पत्नी की पिटाई की और रात में ही बच्चियों के साथ अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया.

दोनों बेटियों के साथ मायके में रह रही हसीबुन निशा को उम्मीद थी कि उसका पति मान जाएगा, लेकिन कुछ दिन पहले उसके पति ने फोन पर धमकी देते हुए तीन तलाक बोल दिया.

सीएम योगी से लगाई इंसाफ की गुहार
पति के मुंह से तीन तलाक सुनकर हसीबुन के होश उड़ गए. वह पति की बेरुखी और दोनों बेटियों के भविष्य को लेकर परेशान हो गई. पति की तरफ से फोन पर लगातार मिल रही धमकि‍योंं से परेशान होकर पीड़िता ने एसपी से मिलकर शिकायत की. साथ ही पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत कर सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें-देवरिया: जमीन विवाद में दबंगों ने एक परिवार को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details