देवरिया: महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में कर्मचारियों और तीमारदारों के बीच मारपीट हो गई. अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में हुई मारपीट से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. हलांकि मेडिकल कालेज प्रशासन इस पर पर्दा डाल रहा है और मारपीट की किसी भी घटना से इनकार कर रहा है. वहीं मारपीट के वायरल वीडियो ने कॉलेज प्रशासन के दावे की पोल खोल दी.
मारपीट की इस घटना को गंभीरता से लेने के बजाय स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लीपापोती करने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में कर्मचारियों के साथ दलाल भी शामिल थे. मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में शुक्रवार की रात को तीमारदारों और कर्मचारियों में इलाज को लेकर झगड़ा हो गया. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. एक युवक मारपीट के दौरान बेहोश हो गया. कुछ लोग उसे घसीटते हुए बाहर ले गए. मारपीट के दौरान पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह मूक दर्शक बनी रही.