देवरिया: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन कर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत देवरिया जिलाधिकारी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना, एक पूर्व सभासद को महंगा पड़ गया. वहीं आरोपी सभासद से पूछताछ करने के लिए जब पुलिस टीम पहुंची तो वह उनके साथ भी मारपीट करने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पूर्व सभासद को गिरफ्तार कर सलेमपुर कोतवाली के एक दारोगा की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
दो दिनों से एक आडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आडियो में एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके दो माह से भूखे होने की बात कह रहा है. इसके साथ ही वह जिलाधिकारी अमित किशोर का नाम लेते हुए देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए, अपना नाम से संजय कुमार मद्धेशिया बताते हुये पूर्व सभासद नगर पंचायत सलेमपुर बता रहा था. इसके बाद आडियो क्लिप जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. इसके बाद आरोपी सभासद के खिलाफ सलेमपुर कोतवाल को कार्रवाई का निर्देश दिया गया.