उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया: पीएम मोदी और सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी, पूर्व सभासद गिरफ्तार - पूर्व सभासद संजय कुमार मद्धेशिया गिरफ्तार

यूपी के देवरिया में पुलिस ने एक पूर्व सांसद को गिरफ्तार किया है. पूर्व सभासद ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन कर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देवरिया जिलाधिकारी के लिए अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग किया था.

देवरिया समाचार.
पूर्व सासंद गिरफ्तार.

By

Published : Apr 7, 2020, 4:56 AM IST

देवरिया: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन कर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत देवरिया जिलाधिकारी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना, एक पूर्व सभासद को महंगा पड़ गया. वहीं आरोपी सभासद से पूछताछ करने के लिए जब पुलिस टीम पहुंची तो वह उनके साथ भी मारपीट करने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पूर्व सभासद को गिरफ्तार कर सलेमपुर कोतवाली के एक दारोगा की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

पूर्व सांसद गिरफ्तार.

दो दिनों से एक आडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आडियो में एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके दो माह से भूखे होने की बात कह रहा है. इसके साथ ही वह जिलाधिकारी अमित किशोर का नाम लेते हुए देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए, अपना नाम से संजय कुमार मद्धेशिया बताते हुये पूर्व सभासद नगर पंचायत सलेमपुर बता रहा था. इसके बाद आडियो क्लिप जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. इसके बाद आरोपी सभासद के खिलाफ सलेमपुर कोतवाल को कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

सलेमपुर कोतवाली पुलिस आरोपी सभासद के घर पूछताछ करने पहुंची. यह देख सभासद आगबबूला होकर जांच करने गई पुलिस टीम से उलझ गया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाई. पूछताछ में उसने कहा कि आडियो में मेरी ही आवाज है, जिसके बाद कोतवाली के एक दारोगा रविन्द्र प्रताप यादव की तहरीर पर आरोपी पूर्व सभासद संजय मद्धेशिया के खिलाफ 323, 332, 353, 504, 506 और 188 आईपीसी के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

इस मामले पर सलेमपुर कोतवाल अश्वनी कुमार राय ने बताया कि आरोपी पूर्व सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. उसने पूछताछ करने गई पुलिस टीम के साथ भी अभद्रता की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details