देवरिया: कलक्ट्रेट सभागार में डीएम आशुतोष निरंजन ने सोमवार को वैक्सीनेशन और नियमित टीकाकरण की समीक्षा की. खामियां और लापरवाही मिलने पर डीएम ने सीएमओ को फटकार लगाई और रामपुर कारखाना पीएचसी के एमओआईसी का वेतन रोकने का आदेश दिया. सीएचसी पर तैनात एएनएम को निलंबित करने का आदेश भी दिया गया है.
डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्यो में सुधार के साथ सक्रियता और तत्परता लाना अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करें. आशुतोष निरंजन ने नियमित टीकाकरण में रामपुर कारखाना प्रभारी चिकित्साधिकारी का कार्य बेहतर नहीं मिलने पर उनका वेतन रोकने और टीकाकरण के लिए कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
लापरवाही पर भड़के डीएम, एएनएम को निलंबित करने का आदेश - deoria DM Ashutosh Niranjan
देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन ने सोमवार को वैक्सीनेशन और नियमित टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान खामियां और लापरवाही मिलने पर उन्होंने सीएमओ को जमकर फटकार लगाई. सीएचसी पर तैनात एएनएम को निलंबित करने का आदेश भी दिया गया है.
स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एएनएम द्वारा रुचि नहीं लेने पर नाराजगी जताते हुए निलंबित करने का निर्देश दिया. टीकाकरण कार्य का सुपरविजन सुश्चित करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी. डीएम ने गौरी बाजार में वैक्सीनेशन का कार्य देर से शुरु होने पर संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी पर नाराजगी जाहिर की. उन्होने सभी कार्मिकों को सचेत करते हुए कहा कि जो भी कर्मी अपने ड्यूटी पर समय से न आए तो उसका वेतन रोकें. डीएम ने कहा कि सैम्पलिंग का कार्य सुबह 8 बजे से हर हाल में शुरु होनी चाहिए.