देवरिया: जिले में कोविड एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों के इलाज की जानकारी को लेकर उनके परिजनों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसके लिए कोविड अस्पताल के मुख्य गेट पर ही एलईडी टीवी डीएम आशुतोष निरंजन ने लगवाई है, जिससे कोविड वार्ड में लगे सीसीटीवी के माध्यम से परिजन वहां भर्ती मरीजों के लिए की गई व्यवस्था को टीवी स्क्रीन पर देख सकेंगे. कंट्रोल यूनिट के पास लगे माइक से मरीजों से बातचीत भी कर सकेंगे, जिससे परिजन मरीजों के प्रति निश्चिंत रहेंगे. वहीं, मरीज भी परिजनों से बात कर खुश होंगे.
यह भी पढ़ें:चुनावी रंजिश में राज्यमंत्री के दो भतीजों पर हमला
परिजनों को होगी सहूलियत
जिला अस्पताल परिसर में बनाए गए कोविड एमसीएच विंग में वर्तमान में 71 मरीज भर्ती हैं. इसमें 4 गंभीर हैं. इन मरीजों के इलाज एवं निगरानी के लिए पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन कोविड वार्ड में मेडिकल स्टॉफ के अलावा अन्य व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है. ऐसे में वहां भर्ती मरीजों का हाल जानने के लिए परिजन परेशान रहते थे, यही नहीं वार्ड के अन्दर की व्यवस्था को लेकर तमाम तरह की शिकायतें भी आती रहती थीं. मरीजों के परिजन अस्पताल के पास ही घूमते रहते थे. लोगों की समस्या को दूर करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एक अच्छी पहल की है. उन्होंने एमसीएच विंंग के मुख्य गेट पर एलईडी टीवी लगवाया है, जिससे लोगो को काफी सहूलियत मिल रही है.
बाहर लगवाया टीवी
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद में जो हमारा एमसीएच विंग L2 हॉस्पिटल है वह जिला महिला अस्पताल के अंतर्गत आता है. इसे कोविड अस्पताल में कन्वर्ट किया गया है. इसमें एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें सभी वार्डो में सीसीटीवी लगाया गया है और उनका लाइव प्रसारण किया गया है. उसे हम लोग कंट्रोल रूम में देखते हैं और इसमें यह भी व्यवस्था है कि हम इसमें अंदर के मरीजों से बात भी कर सकते हैं. इसकी एक लीड हम बाहर भी दे रहे हैं, जिससे मरीज के परिजन भी बाहर से देख सकें. इसके लिए एक नया टीवी हमने बाहर लगवाया है.