देवरिया :सिविल लाइंस रोड पर नगर पालिका ने अतिक्रमण के नाम पर पटरी दुकानदारों की गुमटियां हटा दीं. इससे नाराज पटरी दुकानदारों ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पालिका प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए स्थाई दुकान के लिए जगह की मांग की. इसे लेकर ईओ और दुकानदारों में कहासुनी भी हुई. चेयरमैन के आश्वासन के बाद नाराज दुकानदार शांत हुए.
यह भी पढ़ें :देवरिया जिले के नए जिलाधिकारी बने आशुतोष निरंजन
मौके पर पहुंचे कोतवाल
जिला फुटपाथ ठेला एवं पटरी व्यवसायी सेवा समिति के संरक्षक मंटू बाबू जायसवाल के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ों पटरी दुकानदार नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. दुकानदारों का आरोप था कि उन्हें नगर पालिका प्रशासन बेवजह परेशान कर रहा है. सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने दी जा रही है. इसके चलते दुकानदार भुखमरी की कगार पर हैं. मामला बढ़ने की सूचना पर कोतवाल राजू सिंह भी मौके पर पहुंच गए. नारेबाजी कर रहे दुकानदारों को शांत कराया. बाद में मंटू बाबू जायसवाल को साथ लेकर कोतवाल चेयरमैन के कार्यालय में गए. इस दौरान कार्यालय में मौजूद ईओ और मंटू जायसवाल के बीच कहासुनी हुई.