देवरियाः गौरीबाजार के सिरजम चौराहे के पास बदमाशों के होने की सूचना एक मुखबिर ने पुलिस को दी. मुखबिर ने एसओजी टीम को बताया कि कुछ बदमाश बाइक से जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सिरजम चौराहे पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. इसी दौरान बाइक से जा रहे संदिग्धों को पुलिस ने रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग कर पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाश बाइक से सिरजम-पथरहट मार्ग की तरफ भागने लगे.
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश एकलाख वारसी गिरफ्तार - एकलाख वारसी गिरफ्तार
देवरिया जिले में शनिवार की शाम पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनमिया बदमाश एकलाख वारसी को गोली लगी. जबकि जवाबी फायरिंग में एसओजी का भी एक सिपाही घायल हो गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश एसओजी टीम को चकमा दे कर फरार हो गए.
भागते समय पुलिस फायरिंग में एक बदमाश को बाएं पैर में गोली लग गई. वह बाइक से गिर गया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए. इस दौरान एसओजी में तैनात सिपाही धनंजय भी घायल हो गए. पुलिस ने बाइक से गिरे बदमाश एकलाख को दबोच लिया. घायल बदमाश और सिपाही धनंजय को लेकर पुलिस जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र भी वहां पहुंच गए.
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने बताया कि थाना गौरीबाजार क्षेत्र में एसओजी पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश भागने में सफल रहे और एक बदमाश के पैर में गोली है. उन्होंने बताया कि गौरीबाजार में एक लूट और हत्या हुई थी, उस घटना का यह मास्टरमाइंड है, एखलाक वारसी. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.