उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया में बाइक लूटने के इरादे से युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - देवरिया में बाइक सवार युवक की हत्या

देवरिया में दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से लोगों में दहशत फैल गई.

Etv Bharat
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 22, 2023, 6:49 PM IST

देवरिया: जिले में शनिवार को ससुराल से घर जा रहे बाइक सवार युवक की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश युवक की बाइक लेकर असलहा लहराते हुए बिहार के तरफ भाग निकले. इस वारदात से क्षेत्रीय लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल से घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सूरज राम (28) पुत्र अखिलेश्वर राम की ससुराल खामपार थाना क्षेत्र के दुदही गांव में रहता है. शनिवार को ससुराल से अपने गांव जाने के लिए सूरज बाइक लेकर निकला था. वह बनकटा थाना क्षेत्र के नोनार पांडेय गांव के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बदमाश उसकी बाइक लूटकर ले गए. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढे़-Crime News : बच्चे की स्कूल फीस जुटा नहीं पाया पति तो झगड़े के बाद पत्नी ने दे दी जान

घटनास्थल पर बनकटा एसओ मुकेश मिश्र और सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी ली. युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. खबर मिलते ही युवक के ससुराल और गांव से भारी संख्या में लोग पहुंचे. पुलिस ने हत्या की घटना के बाद बिहार बार्डर पर नाकेबंदी कर वाहन की चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भाटपारानी सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाशों की तलाशी में पुलिस की चार टीम लगाई गई है. इसके अलावा स्वॉट टीम भी लगी है. अभी तक की जांच से अंदेशा लगाया जा रहा है कि बाइक लूटने की नीयत से युवक की बदमाशों ने हत्या की है.

गुठनी के हरपुर गांव निवासी सूरज की शादी दो साल पहले जिले के खामपार थाना क्षेत्र के दुदही गांव की रीमा देवी के साथ हुई थी. सूरज और इसके परिवार वाले गुजरात में रहते हैं. दो माह पूर्व सूरज को बेटा हुआ था. तभी से उसकी पत्नी मायके में थी. सूरेश का बेटा अक्सर बीमार रहता था. बेटे के इलाज के लिए सूरज करीब एक महिने से गांव आया था. ससुराल से गांव तक वह आना जाना किया करता था. शुक्रवार की रात वह अपने ससुराल में रूका था. सुबह भोजन कर वह अपने घर जाने के लिए निकला था. लेकिन, रास्ते में ही बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़े-यूपी पुलिस के थानेदार ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी का फोन किया ब्लाॅक, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details