देवरियाःमेरठ के बाद अब देवरिया में हाई टेंशन तार में डीजे छू जाने के कारण 2 कावड़ियों की मौत होने का माला सामने आया है. हाई टेंशन तार में डीजे टकराने से ट्राली में बैठे दो कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई. हादसा बरहज थाना इलाके में सोमवार को हुई.
जानकारी के मुताबिक, मदनपुर कस्बे के कुछ युवक सोमवार की भोर में टोली बनाकर बरहज सरयू नदी में जल भरने के लिए ट्राली पर बंधे डीजे की धुन पर थिरकते हुए जा रहे थे. अभी कावंड़ियों की टोली विनोवपुरी गांव के समीप पहुंची थी कि हाई वोल्टेज तार से डीजे टकरा गया और ट्राली में करंट उतर गया. जिससे मदनपुर कस्बा के खटीक टोला निवासी दीपक राजभर (18) और अमन गुप्ता (19) की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं, अन्य झुलसे दो कावड़ियों का इलाज महेन सीएचसी पर चल रहा है. कावड़ियों की मौत के बाद अफरा तफरी मच गई. एसपी डॉ संकल्प शर्मा ने बताया कि ट्राली पर डीजे बांधा गया था, जिसकी ऊंचाई अधिक थी, इस लिए तार से टकराने से हादसा हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-Road Accident in Jhansi: सड़क हादसे ने छीना 10 बच्चों से मां का साया