देवरिया:जिले में किसी बात को लेकर ससुरबहू को डांट रहा था. इस बात से नाराज ससुर के छोटे भाई ने उसकी पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के नौतन हथियागढ़ गांव में अमेरिका उर्फ अंबिका प्रसाद (61) रविवार की देर रात को किसी बात को लेकर अपनी बहू को डांट रहे थे. ससुर-बहू के बीच कहासुनी हो रही थी. अमेरिका से अलग रह रहा छोटा भाई महंत इसी बीच अचानक आ धमका. इस दौरान अमेरिका और महंत के बीच तनातनी हुई. उसके बाद महंत और अमेरिका के बीच मारपीट होने लगी. लाठी डंडे से पिटाई कर महंत ने अंबिका को मौत के घाट उतार दिया. मारपीट में महंत के परिवार की महिलाएं भी शामिल थी.
इसे भी पढ़े-लिव इन में रह रही युवती की बिल्डिंग से गिरकर मौत, परिजन बोले- गैर समुदाय के युवक ने की हत्या