उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा में शहीद हुए विजय कुमार की याद में बनवाया अन्त्येष्टि स्थल - देवरिया में पुलवामा शहीद की याद में अन्त्येष्टि स्थल

कश्मीर के पुलवामा में शहीद विजय कुमार मौर्य की याद में अन्त्येष्टि स्थल बनाया गया है. 24 लाख रुपये की लागत से इस अन्त्येष्टि स्थल को बनाया गया है.

Pulwama martyr in Deoria
24 लाख रुपये की लागत से बना अन्त्येष्टि स्थल.

By

Published : Nov 24, 2020, 5:04 PM IST

देवरिया:भटनी ब्लॉक के बेहरा डाबर में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान विजय कुमार मौर्य की याद में अन्त्येष्टि स्थल बनाया गया है. इस काम की क्षेत्र में लोग खूब सराहना कर रहे हैं. वहीं, इस अन्त्येष्टि स्थल की सरकारी लागत 24 लाख बताई जा रही है.

भटनी ब्लॉक के लाल शहीद विजय कुमार मौर्य पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. वहीं उनकी याद में बेहरा डाबर के ग्राम प्रधान राजकुमार यादव ने अपने गांव मे पंचायती राज से अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कराया है. उसका नाम शहीद विजय कुमार मौर्य अन्तेयष्टि स्थल रखा है. वहीं, ग्राम प्रधान राज कुमार यादव का कहना है कि हम लोगों ने शहीद विजय मौर्य की याद में इस अन्त्येष्टि का नाम इसलिए रखा है कि हम उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे.

सरकार की तरफ से स्वीकृत हुए थे 24 लाख रुपये

प्रदेश सरकार की तरफ से अन्त्येष्टि स्थल निर्माण के लिए सरकार ने 24 लाख स्वीकृत किए गए थे. इस निर्माण कार्य को लेकर ईटीवी भारत ने ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह से बात की. उनका कहना था कि ग्राम पंचायत बेहरा डाबर में शवदाह गृह बना है, जो पुलवामा हमले में शहीद हुए विजय कुमार मौर्य के नाम से निर्माण कराया गया है. इसमें एक स्टोर रूम, शांति भवन, शौचालय और बाथरूम बनाए गए हैं. पूरे स्थल को इंटरलॉकिंग से बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details