देवरिया: जिले में कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सोमवार को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना संक्रमित खुखुन्दू गांव निवासी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से चार लोगों की और मौत हो चुकी है.
खुखुन्दू गांव का 38 वर्षीय शख्स महाराष्ट्र की एक बेल्ट कंपनी में सुपरवाइजर था. वह तीन जून को महाराष्ट्र से ट्रेन से देवरिया आया था, जिसके बाद उसने भलुअनी ब्लॉक पर जाकर अपनी स्क्रीनिंग कराई और होम क्वारंटाइन हुआ.
16 जून को बिगड़ी थी तबीयत
पीड़ित शख्स के घर में पांच सदस्य हैं. उसकी 16 जून को तबीयत अचानक खराब होने पर उसका जांच सैम्पल लिया गया, जिसके बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
कोरोना से मौत का आंकड़ा हुआ 4
सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. शख्स की मौत के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस दौरान सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि खुखुन्दू गांव निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. सोमवार को उसकी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई है. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब चार हो गई है.
ये भी पढ़ें-देवरिया से बलिया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल, लोग परेशान