उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- सत्ता के दबाव में खारिज हुआ मेरा नामांकन - gorakhpur news

बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरभ ने भाजपा पर नामांकन खारिज करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरा पर्चा जानबूझकर खारिज किया गया है ताकि मैं चुनाव न लड़ सकूं.

कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरभ ने लगाया आरोप.

By

Published : May 4, 2019, 8:11 AM IST

देवरिया: बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुश सौरभ ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शासन, सत्ता और पार्टी के दबाव में मेरा पर्चा खारिज किया गया है. यह लोकतंत्र का अपमान और हत्या है. बांसगांव की जनता का जो अपमान हुआ है, इसका बदला जनता इस चुनाव में भाजपा को हरा कर लेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी कुश सौरभ ने लगाया आरोप.
क्या है मामला
⦁ बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुश सौरभ ने भाजपा पर आरोप लगाया है.
⦁ उन्होंने कहा कि शासन, सत्ता और पार्टी के दबाव में आकर आरओ द्वारा मेरा पर्चा खारिज किया गया है.
⦁ मैंने 26 तारीख को पर्चा भरा था, इसमें जो भी आपत्तियां थीं इसको 29 तारीख को पूरा कर दिया था.
⦁ इसके बावजूद मीडिया से मुझे सूचना मिली कि मेरा पर्चा रिजेक्ट कर दिया गया है.
⦁ आज तक रिटर्निंग अधिकारी से मुझे कोई सूचना न फोन से, न ही ईमेल से मिली.

आरओ ने जानबूझकर शासन, सत्ता और पार्टी के दबाव में आकर मेरा निर्वाचन खारिज किया है, ताकि मैं चुनाव न लड़ सकूं. यह बांसगांव के मतदाताओं का अपमान है. यह लोकतंत्र की हत्या है. बांसगांव के मतदाता इस अपमान का बदला इस चुनाव में भाजपा को हरा कर लेगी. मैं कोर्ट जा रहा हुं. आरओ के खिलाफ भी एक मुकदमा लिखूंगा और मुझे आशा है कि भारतीय न्यायपालिका से मुझे न्याय मिलेगा.
- कुश सौरभ, कांग्रेस प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details