देवरियाः 3 नवम्बर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी रविवार को जनसम्पर्क कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने जिला प्रशासन पर एक तरफा कार्य करने का आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि डीएम किसी के घर में नौकरी कर लेते.
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी ने जनसम्पर्क के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि मैं डोर टू डोर लोगों के बीच जा रहा हूं. इस प्रयास से यह रुझान पता चल रही है कि एक तरफा कांग्रेस की जीत होने जा रही है. जनता पूरी तरह से सत्ता पक्ष के विरोध में है. जनता के बीच कांग्रेस की लहर चल रही है और जनता कांग्रेस को वोट देने के लिए एकदम बेचैन है. आने वाला 3 तारीख ही बता देगी कि क्या होने वाला है.
'भाजपा कर रही सत्ता का दुरुपयोग'
वहीं शनिवार को की गई मुख्यमंत्री के जनसभा के बारे में बोलते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी ने कहा कि उनके जनसभा में महिलाओं को सरकारी बसों और अनुबंधित बसों से लाया गया था. सत्ता का इतना बड़ा दुरुपयोग जिसका जिलाधिकारी मानिटरिंग कर रहा है. गोरखपुर, महाराजगंज और आजमगढ़ से महिलाओं को बैठाकर बसों से लाया गया. भारतीय जनता पार्टी यह क्या दिखाना चाह रही है. यह कैसी सत्ता है. ऐसी सत्ता तो मैं बचपन में भी नहीं देखा हूं. इससे अच्छा है कि किसी के घर में नौकरी कर लेते जिलाधिकारी तो ज्यादा अच्छा रहता. इस दौरा मुकुंद ने डीएम को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया.