देवरिया: सदर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. बीएसपी ने एक बार फिर ब्राह्मण उम्मीदवार को उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने भी इस बार अपना भाग्य ब्राह्मण उम्मीदवार पर ही आजमाया है. अब देखना है कि सपा और भाजपा किसे चुनावी मैदान में उतारते हैं.
बहुजन समाज पार्टी ने देवरिया सदर सीट पर साल 2017 विधानसभा चुनाव में मात खा चुके अपने प्रत्याशी अभय नाथ त्रिपाठी को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को देखते हुए ब्राह्मण उम्मीदवार मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा है. बसपा के उम्मीदवार अभय नाथ त्रिपाठी 2017 विधानसभा चुनाव में लेखपाल की नौकरी छोड़ बसपा में शामिल हुये थे. 2017 विधानसभा चुनाव में देवरिया सदर सीट बसपा से चुनाव लड़े थे. अभय नाथ का जन्म 1966 में डुमवलिया गांव में हुआ था. इनकी पढ़ाई बीएससी, एमए और एलएलबी इलाहाबाद से हुई है.