देवरिया:गणतंत्र दिवस के दिन किसानों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर समाजिक कार्यकर्ताओं और कई संगठनों ने प्रदर्शन किया. कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओ ने किसानों के समर्थन में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक धरने पर बैठने की योजना बनाई थी. इसकी जानकारी होने पर खुखुंदू थाना के बहादुरपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डॉ. चतुरानन ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुछ देर थाने बैठाने के बाद उन्हें शांतिभंग जेल में भेज दिया गया.
देवरिया में कम्युनिस्ट नेता गिरफ्तार, धरने पर बैठने का किया था एलान - तिरंगा मार्च
देवरिया में कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओ ने किसानों के समर्थन में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक धरने पर बैठने की योजना बनाई थी. इसकी जानकारी होने पर सामाजिक कार्यकर्ता और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डॉ. चतुरानन ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
![देवरिया में कम्युनिस्ट नेता गिरफ्तार, धरने पर बैठने का किया था एलान Chaturanan Ojha arrested in deoria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10413507-566-10413507-1611839961385.jpg)
चतुरानन ओझा ने 26 जनवरी वाले दिन सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा लेकर पैदल मार्च निकाला था. मार्च निकलने के अगले दिन यानी 28 जनवरी से 3 फरवरी तक कचहरी में सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय ने बताया कि चतुरानन ओझा को कोतवाली में कुछ देर बिठाने के बाद शांतिभंग में चालान कर जिला जेल देवरिया भेज दिया गया है. चतुरानन ओझा ने कहा कि देश सहित प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतारू हो चुकी है. शांतिपूर्ण धरना या प्रदर्शन करना हम देशवासियों का मौलिक अधिकार है जिसका ये सरकार गला घोंटना चाहती है। कोतवाल राजू सिंह ने बताया कि शांति भंग में चतुरानन को जेल भेज गया है.