देवरिया : सातवें चरण में चुनावी सरगर्मियों के बीच सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए जोर-शोर से जुटी हुई हैं. इसी क्रम में आज भाजपा के बांसगांव प्रत्याशी कमलेश पासवान के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान सपा-बसपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है, जो लोग सरकारी भवन के टाइल्स और टोंटी नहीं छोड़ते वो देश की क्या सुरक्षा करेंगे.
विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना
- मुख्यमंत्री ने बरहज विधानसभा के सपा-बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में मोदी की जाति क्यों पूछी जा रही है, आपको नहीं लगता देश को कमजोर करने की साजिश की जा रही है.
- देश के साथ षड्यंत्र किया जा रहा है, जो लोग आतंकवाद के क्षेत्र में सहानुभूति रखते हैं, वे लोग जाति-जाति का रट लगाकर इस समय चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं.
- सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग बिजली नहीं देते थे.
- बिजली देते भी कैसे एक कहावत है, चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है.
- कांग्रेस में कोई आपदा आती है या देश में कोई संकट आता है, तो राहुल गांधी को इटली याद आता है.