देवरिया:उत्तर प्रदेश में बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रयासरत है. इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री ने देवरिया में दो नए पुलिस थाना की स्थापना के आदेश दिए. मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है. प्रदेश में इस साल कई जनपदों में नए थानों को स्वीकृति प्रदान की गई है, क्योंकि पहले के बनाए हुए थाने बढ़ती हुई जनसंख्या और क्षेत्रफल के लिहाज से उनका कार्य बाधित हो रहा था. इस वजह से नए थानों की जरूरत भी महसूस की जा रही थी. अब देवरिया में इन दो नए थानों के बनने से 3 लाख की आबादी को काफी सहूलियत भी मिलेगी.
देवरिया में बनेंगे 2 नए पुलिस थाने
देवरिया जनपद में लंबे समय से अन्य थानों की मांग की जा रही थी. इसी के मद्देनजर यहां दो नए पुलिस थानों को सीएम योगी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी. अब देवरिया जनपद में बरियारपुर तथा थाना थाना मडुवाडीह की स्थापना की जाएगी. इन दोनों थानों के बनने से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को अच्छी पुलिसिंग की सुविधा मिल सकेगी.
कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम सचेत
प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों कानून व्यवस्था को लेकर कुछ ज्यादा ही सचेत हैं. जैसा कि पिछले दिनों कानपुर का बिकरू कांड और हाथरस गैंगरेप जैसी घटनाओं की वजह से कानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हुए थे. जिसके बाद सबके मद्देनजर प्रदेश में ताबड़तोड़ अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है. जिससे प्रदेश में संगठित अपराध में कमियां देखी जा रही है.