देवरिया: शहर के साकेतनगर पूर्वी मोहल्ले (Saketnagar East Mohalla) में सोमवार सुबह रास्ते के विवाद में मासूम की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने पिता के हाथों से मासूम को छीनकर दीवार से सिर लड़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
देवरिया में रास्ते के विवाद में डेढ़ साल के मासूम की हत्या - देवरिया क्राइम न्यूज
13:13 October 17
साकेतनगर पूर्वी मोहल्ले में सोमवार की सुबह रास्ते के विवाद में एक मासूम की हत्या कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली के साकेत नगर मोहल्ला निवासी राजन जायसवाल सुबह करीब साढ़े नौ बजे डेढ़ साल के पुत्र कान्हा की तबीयत खराब होने पर गोद में लेकर इलाज के लिए घर से निकले थे. घर के पास सड़क पर पानी भरा हुआ था. इस पर बगल के रास्ते पर चली दीवार को पार कर जा रहे थे. इसी दौरान दीवार खड़ी करने वाले एक व्यक्ति का राजन से विवाद हो गया.
वहीं, देखते ही देखते दोनों लोगों के बीच कहासुनी होने लगी और हाथापाई शुरू हो गई. आरोप है कि उसने कान्हा को हाथ से छीन लिया और दीवार से उसके सिर को लड़ा दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं. घायल बेटे को लेकर पिता जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आसपास के लोग मौके पर जुट गए. कोतवाल मृत्युजंय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे अखिलेश