उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों के खाते में स्थानान्तरित किए 7 करोड़ रुपये - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

देवरिया के कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने वर्चुअल तरीके से जिले की महिला सहायता समूह की महिलाओं और अधिकारियों से बात की. इस दौरान सीएम ने महिला स्वयं सहायता समूहों में 7 करोड़ 62 लाख की धनराशि उनके खाते में स्थानान्तरित की.

सीएम योगी की वर्चुअल संबोधित.
सीएम योगी की वर्चुअल संबोधित.

By

Published : Dec 19, 2020, 1:41 AM IST

देवरियाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देवरिया कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागर में आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओं और अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े. इस दौरान जनपद की महिला स्वयं सहायता समूहों में 7 करोड़ 62 लाख की धनराशि उनके खाते में मुख्यमंत्री द्वारा स्थानान्तरित की गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों को सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से रिवाल्विंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि, ग्राम संगठन एवं जीएलएफ की स्टार्टअप की धनराशि 447 करोड़ निर्गत की गई. साथ ही महिला समूहों के बैंक खाते में उसे भेजी गई.

जिसमें जनपद देवरिया के 363 समूहों में रिवाल्विंग फण्ड की 54 लाख, 45 हजार, सामुदायिक निवेश निधि के रुप में 517 समूहों को 5 करोड़ 68 लाख 70 हजार, बीआरएफ के रुप में 46 ग्राम संगठनों को 40 लाख 82 हजार, 39 ग्राम संगठनों को 29 लाख 25 हजार की स्टार्टअप की तथा दो सीएलएफ को स्टार्टअप की धनराशि 7 लाख की धनराशि सहित कुल 7 करोड़ 62 लाख रुपये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद की महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में वर्चुअल स्थानान्तरित किया गया.

इस दौरान जनपद की स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि वीडियों कॉन्फ्रेसिंग में सम्मिलित हुई, जिसमें लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह सकरापार से किरण कुमारी, सरस्वती स्वयं सहायता समूह इजरही की अनुपम देवी, गणेंश स्वयं सहायता समूह सिंगही की श्रीमती अनिता देवी, राधा स्वयं सहायता समूह सिंगही की कृति रानी, राधारानी स्वयं सहायता समूह सकरापार की आशा देवी एवं कालिका स्वयं सहायता समूह मोहांव से श्रीमती रिन्कू देवी एवं जिला मिशन प्रबंधक अरविन्द कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details