उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मस्जिदों में चलाया गया चेकिंग अभियान, नमाज में इकठ्ठा न होने की दी हिदायत - बदायूं में मस्जिदों में चेंकिंग अभियान

बदायूं में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने शहर की मस्जिदों को चेक किया. इस दौरान सख्त हिदायत दी गई कि कोई भी व्यक्ति मस्जिद न आए.

बदायूं में मस्जिदों में प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान.
बदायूं में मस्जिदों में प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान.

By

Published : Apr 3, 2020, 10:58 AM IST

बदायूं: जिले में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने शहर की मस्जिदों में चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने शहर की तीन मस्जिदों को चेक किया और वहां के इमाम को सख्त हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति मस्जिद न आए और किसी बाहरी व्यक्ति को शरण न दी जाए, नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी. उनको ये भी कहा कि इस बार नमाज में भीड़ इकठ्ठा न हो, क्योंकि कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा है और इसका कड़ाई से पालन किया जाए.

पूरे मामले पर डीएम ने कहा कि दिल्ली में जमात के लोग इकठ्ठा हो गए थे. इसलिए एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट को कहा गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में मस्जिदों में चेक करें कि कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां रूका न हो. इसके लिए डेली रूटीन में मस्जिदों में चेकिंग की जाए और मस्जिदों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. साथ ही डीएम ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों से बाहर न निकलने की बात कही गई.

ये भी पढ़ें-देवरिया: 21 दिनों तक गांव को किया गया लॉकडाउन, बांटे गए मास्क और साबुन

ABOUT THE AUTHOR

...view details