उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास कार्यों को लेकर CDO की समीक्षा बैठक, काम में तेजी लाने के निर्देश - development work in deoria

देवरिया के विकास भवन के गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा ने विकास कार्यो की समीक्षा की. मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

deoria
विकास कार्यों की समीक्षा

By

Published : Jan 7, 2021, 3:56 PM IST

देवरियाः विकास भवन के गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा ने विकास कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को विकास के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्य विकास अधिकारी ने लक्ष्यपूर्ति को भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने को कहा है.

विकास कार्यों की समीक्षा
विकास भवन के गांधी सभागार में अधिकरियो के साथ मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवनों के निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता के साथ पूरा कराये जाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने आगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य को भी समय के भीतर पूरा कराये जाने की बात कही. इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ बैठक में उन्होने सोशल सेक्टर की संचालित योजनाओं के लंबित आवेदन पत्रों का सत्यापन और निस्तारण प्राथमिकता के साथ खण्ड विकास अधिकारियों को किये जाने का निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
वहीं इस समीक्षा बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, सीएमओ डॉ आलोक पांडेय, डीसी मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, मृत्युंजय चतुर्वेदी, डीएसओ विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आरइएस टीएन राय सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी और खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details