उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरिया बालिका गृहकांड मामले में CBI की पूछताछ जारी - देवरिया बालिका गृहकांड

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सीबीआई की टीम करीब एक सप्ताह से डेरा डाले हुए हैं. सीबीआई की टीम देवरिया बालिका गृहकांड मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में सीबीआई की ओर से लगातार पूछताछ का दौर जारी है.

सीबीआई
सीबीआई

By

Published : Jan 19, 2021, 8:39 AM IST

देवरिया: जिले में 5 अगस्त 2018 में हुए बालिका गृहकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने सोमवार को बालिका गृहकांड में दो पूर्व कर्मचारियों और बालिका गृह में रहने वाली तीन किशोरियों से पूछताछ की. इससे पहले रविवार को सीबीआई की टीम ने बालिका गृह की संचालिका गिरजा त्रिपाठी समेत दर्जनों लोगों से पूछताछ की. सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में और लोगों से सीबीआई टीम पूछताछ कर सकती है.

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बालिका गृह में 5 अगस्त 2018 को छापेमारी कर 23 संवासिनियों को बरामद किया गया था. इसकी जांच एसआईटी ने शुरू की थी. बाद में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई. सीबीआई ने 2019 से इसकी जांच शुरू की. इसमे सीबीआई की दो सदस्यीय टीम शुक्रवार के दिन देवरिया पहुंची और शहर के सिंचाई विभाग के डाक बंगले में रुक कर जांच कर रही है. टीम ने बालिका गृहकांड की संचालिका गिरिजा त्रिपाठी समेत बालिका गृहकांड से जुड़े हुए लगभग अभी तक दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

वहीं सीबीआई टीम ने गिरिजा त्रिपाठी से बालिका गृहकांड के बारे में लगभग छह घण्टे पूछताछ की. इसके बाद टीम ने बालिका गृहकांड में गिरजा त्रिपाठी और उनके कर्मचारियों की भूमिका के बारे में जानकारी ली. सभी के बयान दर्ज करते हुये सभी को तीन दिन के अंदर उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

14 जनवरी से सीबीआई टीम शहर के सिंचाई विभाग डाक बंगले में ठहरी है. सोमवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी के समय वहां रह रही तीन किशोरियों से पूछताछ की. तीनों को अलग-अलग बुलाकर सीबीआई टीम ने जानकारी है. इसके साथ ही टीम ने किशोरियों से बालिका गृह में खाने-पीने के साथ ही कब लाया गया, कहां रहती थीं, बालिका गृह में रहने के दौरान पढ़ाई और काम के बारे में पूछताछ की है. बालिका गृह में आने-जाने वालों के बारे में भी पूछताछ की गईय

सीबीआई ने संस्था के दो पूर्व कर्मचारियों से भी पूछताछ की. उनसे संस्था में कार्यकाल का समय, उनके समय में कितनी बालिकाओं को रखा गया था, उस समय कौन-कौन लोग संस्था में कार्य कर रहे थे, सभी लोगों से सवाल कर उनका बयान दर्ज किये हैं. सूत्रों का कहना है कि अभी इस मामले में सीबीआई की टीम करीब एक हप्ते से अधिक समय तक जिले में डेरा बनाये रख सकती है. वहीं इस जांच में सीबीआई टीम कई नामचिन्ह अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है और उनका भी बयान दर्ज करा सकती है, जिसको लेकर जिले में काफी हलचल मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details