देवरिया:अतीक अहमद प्रकरण में सीबीआई ने एक बार फिर से जनपद में डेरा डाल दिया है. सीबीआई टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को तत्कालीन जेल अधीक्षक समेत पांच जेल कर्मियों के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज मुकदमे के विवेचक से पूछताछ की. वहीं सूत्रों की माने तो जांच टीम के दो सदस्य सिंचाई विभाग के डाक बंगले में रुके हुए हैं. साथ ही एक ट्रेवेल एजेंसी की गाड़ी किराये पर ली है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, आपको बताते चलें कि 25 दिसंबर 2018 को अतीक अहमद के इशारे पर उसके गुर्गों ने लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण कर जेल देवरिया में लाकर पिटाई की थी. वहीं इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
वहीं सूत्रों की माने तो सीबीआई टीम के निशाने पर अतीक के करीबियों के साथ जेल के अधिकारी भी हैं. इस मामले में जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी ने कोतवाली में पूर्व जेल अधीक्षक दिलीप पाण्डेय, जेलर मुकेश कटियार, डिप्टी जेलर देवनाथ यादव, वार्डर मुन्ना पाण्डेय और राकेश पाण्डेय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था.