उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कस्तूरबा बालिका विद्यालय में लगी आग, सामान जलकर राख - देवरिया कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय

देवरिया में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को आग लग गई. इसके बाद विद्यालय में मौजूद छात्राओं और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सभी को खिड़की के रास्ते बाहर निकला गया. आग में छत्राओं का बिस्तर और उपयोगी सामान जलकर राख हो गए.

स्कूल में लगी आग
स्कूल में लगी आग

By

Published : Mar 18, 2021, 9:37 PM IST

देवरिया: जिले के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को आग लग गई. इसके बाद विद्यालय में मौजूद छात्राओं और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सभी को खिड़की के रास्ते बाहर निकला गया. आग में छत्राओं का बिस्तर और उपयोगी सामान जलकर राख हो गए. लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुंचे देवरिया, 56 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

आग से मची अफरा-तफरी

लार नगर के बीआरसी कैंप में आवासीय बालिका कस्तूरबा विद्यालय संचालित होता है. दोपहर में विद्यालय में क्लास चल रही थी. जिस हॉल में छात्राएं रहती हैं, उस हॉल से कुछ देर बाद आग की लपटें निकलने लगीं और विद्यालय में धुआं भर गया. विद्यालय में मौजूद छात्राओं और कर्मचारियों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने सभी को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला. नगर पंचायत के कर्मचारियों और अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आगजनी की घटना के दौरान विद्यालय में 30 से अधिक छात्रा और कर्मचारी मौजूद थे. इस मामले में बीएसए संतोष राय ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. इसकी जांच कराई जा रही है. लार के बीईओ पिंगल प्रसाद राणा से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है.


आग बुझने के बाद पहुंचा दमकल

आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय में आग लगते ही आस-पास के लोगों में हड़कम्प मच गया. आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचा. इस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. जिम्मेदारों ने नाराज लोगों से कहा कि जिला मुख्यालय से दमकल आया है. इसकी वजह से विलंब हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details