उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के देवर पूर्व प्रधान और सचिव पर केस दर्ज

देवरिया में सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार शैलजा देवी के देवर पूर्व प्रधान अभय यादव और सचिव पर मुकदमा दर्ज हुआ है. दोनों पर गबन का आरोप लगा है. दूसरी तरफ पर्चा दाखिले के दिन हुए बवाल मामले में कई सपा नेताओं को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया.

देवरिया
देवरिया

By

Published : Jun 29, 2021, 1:43 AM IST

देवरिया : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी शैलजा देवी के पर्चा दाखिल करने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकहा के पूर्व प्रधान एवं तत्कालीन पंचायत सचिव के खिलाफ गबन का मुकदमा प्रशासन ने सोमवार की देर शाम दर्ज किया है. दोनों पर चौदहवें वित्त एवं राज्य वित्त के अंतर्गत कराए गए कार्यों एवं सामान के खरीद में अनियमितता का आरोप है. डीपीआरओ के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. दूसरी तरफ, सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शैलजा देवी के पर्चा दाखिले के दिन हुए बवाल मामले में कई सपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

यह है मामला

दरअसल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का मूल गांव पकहा है. इस गांव के तत्कालीन प्रधान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामइकबाल यादव का बेटा अभय यादव प्रधान थे. इस समय अभय की भाभी शैलजा देवी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सपा से उम्मीदवार हैं. पर्चा दाखिला के बाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है, वहीं प्रशासन भी सख्त हो गया है. दरअसल, पकहा ग्राम पंचायत में अभय के कार्यकाल में 488500 रुपए से बेंच, आरओ, फागिंग मशीन एवं डस्टबिन खरीदना था. इस कार्य के लिए आवंटित धनराशि को तत्कालीन सचिव आफताब आलम और पूर्व ग्राम प्रधान अभय यादव ने गबन कर लिया.

डीपीआरओ ने जांच टीम गठित कर जांच कराया. जांच में गबन की पुष्टि और कार्य का न होना पाया गया. इस मामले में एडीओ पंचायत ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. चूंकि पूर्व प्रधान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम इकबाल यादव का बेटा है और उसकी भाभी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा से मैदान में हैं. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का पैतृक गांव भी पकहा ही है. अचानक चुनाव के दौरान हुई कार्रवाई से राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस संबंध में एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि बघौच घाट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

इसे भी पढे़ं-यूपी धर्मांतरण मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार

कई सपा नेता गिरफ्तार

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शैलजा देवी के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे सपा नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हुआ था. पुलिस ने सपा विधायक आशुतोष उपाध्याय को छोड़ पांच नामजद और 100 से अधिक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने सपा नेताओं के घर पर रात में छापेमारी किया और करीब सात सपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अधिकांश सपा नेता घर छोड़कर फरार हैं. सपा जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव ने इसे तानाशाही बताया और फर्जी मुकदमा वापस नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details