देवरिया : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी शैलजा देवी के पर्चा दाखिल करने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकहा के पूर्व प्रधान एवं तत्कालीन पंचायत सचिव के खिलाफ गबन का मुकदमा प्रशासन ने सोमवार की देर शाम दर्ज किया है. दोनों पर चौदहवें वित्त एवं राज्य वित्त के अंतर्गत कराए गए कार्यों एवं सामान के खरीद में अनियमितता का आरोप है. डीपीआरओ के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. दूसरी तरफ, सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शैलजा देवी के पर्चा दाखिले के दिन हुए बवाल मामले में कई सपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.
यह है मामला
दरअसल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का मूल गांव पकहा है. इस गांव के तत्कालीन प्रधान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामइकबाल यादव का बेटा अभय यादव प्रधान थे. इस समय अभय की भाभी शैलजा देवी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सपा से उम्मीदवार हैं. पर्चा दाखिला के बाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है, वहीं प्रशासन भी सख्त हो गया है. दरअसल, पकहा ग्राम पंचायत में अभय के कार्यकाल में 488500 रुपए से बेंच, आरओ, फागिंग मशीन एवं डस्टबिन खरीदना था. इस कार्य के लिए आवंटित धनराशि को तत्कालीन सचिव आफताब आलम और पूर्व ग्राम प्रधान अभय यादव ने गबन कर लिया.