उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के आदेश पर रिटायर्ड एसडीएम पर मुकदमा दर्ज

देवरिया जिले में सीएम योगी के आदेश पर रिटायर्ड एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसडीएम ने अभिलेखों में हेराफेरी कर भू माफिया के पक्ष में फैसला दिया था.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Jan 30, 2021, 6:29 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 6:59 AM IST

देवरिया: अभिलेखों में हेराफेरी कर भू माफिया के नाम जमीन दर्ज करने के मामले में रुद्रपुर के रिटायर्ड एसडीएम पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर सीएम योगी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

फाइलों में हेराफेरी कर भू माफिया के पक्ष में फैसला देने वाले रुद्रपुर के तत्कालीन एसडीएम सूर्यभान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वर्ष 2018 में इसकी शिकायत होली पचरुखा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता शब्बीर अहमद ने की थी. मामले में सीएम योगी ने गोरखपुर मंडलायुक्त को जांच के निर्देश दिए थे. जांच में रिटायर्ड एसडीएम पर मुकदमे से संबंधित फाइलों में हेराफेरी कर सरकारी जमीन कब्जा करने वाले भूमाफिया के पक्ष में फैसला देने का आरोप साबित हुआ. इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.

सीएम योगी ने रिटायर्ड एसडीएम के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी पेंशन से सरकारी धन की क्षति की भरपाई करने का भी निर्देश दिया है. शासन के निर्देश पर रुद्रपुर के मौजूदा एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय की तहरीर पर रिटायर्ड एसडीएम सूर्यभान गिरी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में धारा 218 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. रुद्रपुर कोतवाल जितेंद्र कुमार टंडन ने बताया कि रिटायर्ड एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details